Hame Kanha Malum Tha ki Ishq Hota Kya Hai November 16, 2018August 16, 2020 supremeshayariLove Shayariहमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है..! बस, एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी…मुहब्बत बन गई!.!
Sapano Ki Duniya Me Ham Khote Chale Gaye November 9, 2018August 16, 2020 supremeshayariLove Shayariसपनों की दुनिया में हम खोते चले गए, मदहोश न थे पर मदहोश होते चले गए, ना जाने क्या बात थी उस चेहरे में, ना चाहते हुए भी उसके होते चले गए।
Teri Nigaah Se Aisi Sharab Pee Maine November 9, 2018August 16, 2020 supremeshayariLove Shayariतेरी निगाह से ऐसी शराब पी मैंने, फिर न होश का दावा किया कभी मैंने, वो और होंगे जिन्हें मौत आ गई होगी, निगाह-ए-यार से पाई है जिन्दगी मैंने।
Apane Dil Ki Jamane Ko Bata Dete He November 9, 2018August 16, 2020 supremeshayariLove Shayariअपने दिल की जमाने को बता देते हैं, हर एक राज से परदे को उठा देते हैं, आप हमें चाहें न चाहें गिला नहीं इसका, जिसे चाह लें हम उसपे जान लुटा देते हैं।
Tera Intazar Mujhe Har Pal Rahata Hai November 9, 2018August 16, 2020 supremeshayariLove Shayariतेरा इंतज़ार मुझे हर पल रहता है, हर लम्हा मुझे तेरा एहसास रहता है, तुझ बिन धड़कने रुक सी जाती है, क्योकि तू मेरे दिल में धड़कन बनकर रहता है|
Chupake Se Aakar Is Dil Me Utar Jaate Ho November 5, 2018August 16, 2020 supremeshayariLove Shayariचुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो, सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो, कुछ यूँ चला है तेरे ‘इश्क’ का जादू, सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
Aankhon Me Raha Dil Me Utar Kar Nahin Dekha November 5, 2018August 16, 2020 supremeshayariLove Shayariआँखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखा कश्ती के मुसाफिर ने समंदर नहीं देखा पत्थर मुझे कहता है मेरा चाहने वाला मैं मोम हूँ उसने मुझे छू कर नहीं देखा
Meri Aankho Mein Jakne Se Pehle November 5, 2018August 16, 2020 supremeshayariLove Shayariमेरी आँखों में झाँकने से पहले, जरा सोच लीजिये ऐ हुजूर.. जो हमने पलके झुका ली तो कयामत होगी, और हमने नजरें मिला ली तो मुहब्बत होगी।
Tere Ishq Ka Kitana Haseen Ehasas hai November 5, 2018August 16, 2020 supremeshayariLove Shayariतेरे इश्क का कितना हसीन एहसास है, लगता है जैसे तू हर पल मेरे पास है, मोहब्बत तेरी दीवानगी बन चुकी है मेरी, अब जिंदगी की आरज़ू सिर्फ तुम्हारे साथ है|
Phir Na Simategi Mohabbat Jo Bikhar Jayegi November 5, 2018August 16, 2020 supremeshayariLove Shayariफिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी, ज़िंदगी ज़ुल्फ़ नहीं जो फिर संवर जायेगी, थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे, ये ज़िंदगी ठहरेगी नहीं जो गुज़र जायेगी।