Tere Har Gam Ko Apani Rooh Mein Utar Loon November 4, 2018August 16, 2020 supremeshayariLove Shayari तेरे हर गम को अपनी रूह में उतार लूँ, ज़िन्दगी अपनी तेरी चाहत में संवार लूँ, मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी, सारी उम्र बस एक मुलाकात में गुज़ार लूँ।
Jab Bhi Tumhe Baahon Mein Leta Hu November 4, 2018August 16, 2020 supremeshayariLove Shayari जब भी तुम्हें बाहों में लेता हु और तुम जाने की बात करती हो, तो दिल से एक ही आवाज़ आती हैं, ”अभी ना जाओ छोड़ कर के दिल अभी भरा नहीं”…!!
Teri Har Ada Mohabbat Si Lagati Hai November 4, 2018August 16, 2020 supremeshayariLove Shayari तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है, एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है पहले नहीं अब सोचने लगे है हम की, जिंदगी के हर लम्हे में तेरी ज़रूरत सी लगती है..
Jab Koi Khayal Dil Se Takarata Hai November 4, 2018August 16, 2020 supremeshayariLove Shayari जब कोई ख्याल दिल से टकराता है! दिल न चाह कर भी, खामोश रह जाता है! कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है! कोई कुछ न कहकर भी, सब बोल जाता है!
Sukun milta hai jab unse baat hoti hai November 4, 2018August 16, 2020 supremeshayariLove Shayari सकून मिलता है जब उनसे बात होती है, हज़ार रातों में वो एक रात होती है, निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ, मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है।
Amal Se Bhi Manga Wafa Se Bhi Manga November 1, 2018August 16, 2020 supremeshayariLove Shayari अमल से भी माँगा वफ़ा से भी माँगा तुझे मैने तेरी रजा से भी माँगा न कुछ हो सका तो दुआ से भी माँगा यह सच है के मैं ने तुझ को खुदा से भी माँगा
Mehfil Ajeeb Hai Na Yeh Manzar Ajeeb Hai November 1, 2018August 16, 2020 supremeshayariLove Shayari महफिल अजीब है, ना ये मंजर अजीब है, जो उसने चलाया वो खंजर अजीब है, ना डूबने देता है, ना उबरने देता है, उसकी आँखों का वो समंदर अजीब है।
Itna khubsurat chehra hai tumhara November 1, 2018August 16, 2020 supremeshayariLove Shayari इतना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा, हर दिल दीवाना है तुम्हारा, लोग कहते हैं चाँद का टुकड़ा हो तुम, लेकिन हम कहते हैं, चाँद टुकड़ा है तुम्हारा ||
Aankhon ki gehrai mein teri kho jana chahta hoon November 1, 2018August 16, 2020 supremeshayariLove Shayari आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ तोड़ कर हदे मैं आज सारी अपना तुझे बना लेना चाहता हूँ ।
Safar Wahi Tak Hain Jaha Tak Tum Ho November 1, 2018August 16, 2020 supremeshayariLove Shayari सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो, नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो, हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर, खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो